High Court of Judicature at Allahabad
Case Details
Case Law Search
Judgement
Brijesh Kumar Yadav v. State Of U.P. & Others - CRIMINAL MISC. WRIT PETITION No. - 10904 of 2007 [2007] RD-AH 18721 (10 December 2007)
|
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
दाण्डिक प्रकीर्ण याचिका सं १०९०४ वर्ष २००६
माननीय यतीन्द्र सिंह, न्याय मूर्ति,
माननीय विनीत सरन, न्याय मूर्ति
याची ने यह याचिका इस आशय से प्रस्तुत की है कि इस केस में मुख्य अभियुक्त पुलिस इंसपेक्टर है, इसलिये इसका अन्वेषण सी.बी.सी.आई.डी. से कराया जाय।
हमने याची के अधिवक्ता व शासकीय अधिवक्ता को सुना।
केस की परिस्थितियों को देखते हुये याची विपक्ष पक्ष १ के समक्ष अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें। यदि इस तरह का कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया जाता हैं तो विपक्ष पक्ष १ यदि सम्भव हो तो प्रत्यावेदन का निस्तारण एक माह के अन्दर करेंगे। याची अपने प्रत्यावेदन के साथ इस आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि, आवश्यक कागजात व अपना पता लिखा व टिकट लगा लिफाफा भी संलग्न करेगें तथा विपक्ष पक्ष १ अपना निर्णय लेने के पश्चात तदनुसार याची को सूचित करेंगे ।
उपरोक्त विश्लेषण के साथ, यह याचिका अंतिम रूप से निस्तारित की जाती है ।
दिनांक १०-१२-0७,
रामनाथ/
Copyright
Advertisement
Tip:
Double Click on any word for its dictionary meaning or to get reference material on it.